हिंदी प्रेरणादायक कहानी - मृत्यु पत्र और सीख – Motivational Hindi Story - Images

हिंदी प्रेरणादायक  कहानी -  मृत्यु पत्र और पिता की सीख – Motivational Hindi Story - 



Suvichar Images - सुविचार इमेजेस


कारीगर हु साहब - हिंदी प्रेरणादायक  कहानी -  मृत्यु पत्र और सीख – Motivational Hindi Story - vb good thoughts image
कारीगर हु साहब - हिंदी प्रेरणादायक  कहानी -  मृत्यु पत्र और सीख – Motivational Hindi Story - vb good thoughts image 


शब्दों की मिट्टी से महफ़िल को सजाता हूँ...
एक कारीगर हूं... साहब....
किसी के लिए बेकार...
तो किसी को लाजवाब नज़र आता हूं.

हमारा मिजाज भी कुछ
समन्दर के पानी जैसा ही है...
खारे तो हैं... मगर खरे भी हैं...!


हिंदी प्रेरणादायक  कहानी -  मृत्यु पत्र और सीख – Motivational Hindi Story


एक बहोत बड़े सावकार को लगने लगा की जल्दी ही भगवान का बुलावा आने वाला है
इसीलिए उसने अपने बेटे के लिए एक मृत्यु पत्र बनवाया और वो मृत्यु पत्र अपने बेटे को देते 
हुए कहा की... बेटा मै कुछ ही दिनों का मेहमान हु... मेरा अंतिम समय निकट आ रहा है
मैंने ये मृत्यु पत्र बनवाया है

जिससे मेरे मरने के बाद तुझे कोई तकलीफ न हो, इसे संभालकर रख दे. और मेरी एक 
अंतिम इच्छा है की, मेरी मृत्यु होने पर जब नहलाने वाली क्रिया होने के बाद 
मेरे पैरो में ये मेरे पुराने फटे हुए मोज़े मुझे जरूर पहनाना. ये मेरी अंतिम इच्छा है.  
इसे जरूर पूरी करना बेटा.

कुछ दिनों बाद पिता की मृत्यु हुई. मृत्यु होते ही नहलाने की क्रिया के बाद
सावकार के बेटे ने अपनी पिता की अंतिम इच्छा को पंडित के सामने जाहिर किया..  
लेकिन पंडित ने साफ़ इंकार कर दिया और बेटे को समझाते हुए बोला की... 
बेटा... हमारे धर्म में कुछ भी पहनाने की प्रथा नहीं है. हम ये नहीं कर सकते. 

लेकिन बेटा अपनी जिद पर अडा रहा.
मेरे पिता की ये अंतिम इच्छा थी और ये मै अवश्य पूरी करूँगा.    
आखिर बेटे ने शहर के हर बड़े विद्वानों को जमा किया.  
लेकिन सभी ने धर्म ग्रंथो का हवाला देते 
हुए मृत शरीर को मोज़े पहनाने से साफ़ मना कर दिया.

काफी भीड़ जमा हो गयी थी, एक व्यक्ति आयाऔर उसने आकर बेटे के हाथ में 
पिता का लिखा हुआ एक पत्र दिया.... 
जिस में पिता की अपने बेटे के लिए सीख लिखी थी.

मेरे प्यारे बेटे...
देख रहे हो ना...पैसामकान,गाड़ी और - बड़े बड़े कारखाने, और 
इतनी जमीन रहने पर भी
मै एक पुराना फटा हुवा मोजा भी अपने साथ नहीं ले जा सकता.

देख रहे हो ना...!
बेटा... एक दिन तुम्हें भी मृत्यु आएगीहोशियार हो जाओ,  
तुम्हें भी सिर्फ एक सफ़ेद कपडे में 
ही जाना पड़ेगा.

इसीलिए बेटा... जीवन में कोशिश करना... पैसों के लिए कभी भी किसी को 
दुःख मत देनाग़लत तरीक़े से पैसा ना कमानाधन को धर्म कार्य में ही लगाना.

सभी को यह पता होता है की, शरीर से प्राण निकल जाने पर हमारे सिर्फ और सिर्फ 
कर्म ही साथ जायेंगे.
लेकिन फिर भी इंसान तब तक धन के पीछे भागता रहता है... 
जब तक की उसका निधन नहीं हो जाता.

 Good Thoughts - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार - vb good thoughts images 

 
दिल से बात करता ही-हिंदी प्रेरणादायक  कहानी -  मृत्यु पत्र और सीख – Motivational Hindi Story-vb thoughts image
दिल से बात करता ही-हिंदी प्रेरणादायक  कहानी -  मृत्यु पत्र और सीख – Motivational Hindi Story-vb thoughts image 

जो इंसान आपसे दिल से बात करता है, 
उसे कभी भी दिमाग से जवाब मत देना.

    एक हि मित्र से मित्रता निभाना - हिंदी प्रेरणादायक  कहानी -  मृत्यु पत्र और सीख – Motivational Hindi Story - vb good thoughts image
    एक हि मित्र से मित्रता निभाना - हिंदी प्रेरणादायक  कहानी -  मृत्यु पत्र और सीख – Motivational Hindi Story - vb good thoughts image 

     एक वर्ष मी 50 मित्र बनाना आसान सी बात है. 
    50 वर्ष तक एक मित्र से मित्रता निभाना मुश्किल बात है.

      क्या समय था - हिंदी प्रेरणादायक  कहानी -  मृत्यु पत्र और सीख – Motivational Hindi Story - vb good thoughts images
      क्या समय था - हिंदी प्रेरणादायक  कहानी -  मृत्यु पत्र और सीख – Motivational Hindi Story - vb good thoughts images 

       एक समय था, जब हम सोचते थे कि... 
      हमारा भी समय जरूर आएगा, और एक... 
      ये समय है कि,
      हम सोचते हैं कि वो भी क्या वक्त था.


      एक मिनट मे जिंदगी तो नहीं बदलती... 
      लेकीन,एक मिनट सोच कर लिखा फैसला 
      पूरी जिंदगी बदल कर रख देता है.

        कभी मत भुलना - हिंदी प्रेरणादायक  कहानी -  मृत्यु पत्र और सीख – Motivational Hindi Story -vb thoughts image
        कभी मत भुलना - हिंदी प्रेरणादायक  कहानी -  मृत्यु पत्र और सीख – Motivational Hindi Story -vb thoughts image 

        आप जीवन में कितने भी ऊॅचे क्यों न उठ जाएं... 
        लेकीन अपनी गरीबी और कठिनाई को कभी मत भुलना.

          कभी मत भुलना - हिंदी प्रेरणादायक  कहानी -  मृत्यु पत्र और सीख – Motivational Hindi Story -vb thoughts image
          कभी मत भुलना - हिंदी प्रेरणादायक  कहानी -  मृत्यु पत्र और सीख – Motivational Hindi Story -vb thoughts image 

          वाणी में भी एक अजीब सी शक्ति होती है... 
          कड़वा बोलने वाले का शहद भी नहीं बिकता, 
          और मीठा बोलने वाले की
           मिर्ची भी बिक जाती है.

          तुम्हारे बस का नही - हिंदी प्रेरणादायक  कहानी -  मृत्यु पत्र और सीख – Motivational Hindi Story - vb good thoughts images
          तुम्हारे बस का नही - हिंदी प्रेरणादायक  कहानी -  मृत्यु पत्र और सीख – Motivational Hindi Story - vb good thoughts images 

          जीवन में सबसे बडा आनंद उस काम को करने में आता है. 
          जिसे लोग कहते हैं कि... यह काम तुम्हारे बस का नही है.

            Good Thoughts - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार - vb good thoughts images 


            • इंसान एक दुकान है और जुबान उसका ताला...! जब ताला खुलता है... तभी मालूम होता है कि 
                     दुकान सोने की है...  या कोयले की.

            • सफल होने के लिए जिंदगी में कुछ ऐसा काम करो कि लोग आपका नाम Facebook पे नही Google 
                         पे सर्च करें.
            •  अगर दुनिया विरोध करे तुम डरो मत, क्योंकि... जिस पेङ पर फल लगते है... दुनियावाले उसे ही 
                      पत्थर मारते है.
            • जीत और हार आपकी सोच पर ही निर्भर है. मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी.
            •  दुनिया की सबसे सस्ती चीज है सलाह, एक से मांगो हजारो से मिलती है. मदद हजारों से मांगो तो... 
                     एक से मिलती है.
            •  मैने पैसे से कहा कि तुम तो एक कागज के टुकड़े हो. पैसा मुस्कराया और बोला... 
            • बिल्कुल सही है...
                          मैं एक कागज का टुकड़ा हुं. लेकिन मैने आज तक जिंदगी में कचरापेटी का मुंह नहीं देखा है.
            •  आंधियों ने तो लाख बढ़ाया हौसला धूल का... लेकीन दो बूंद बारिश ने धुल को उसकी औकात बता दी.

            मां - maa -हिंदी प्रेरणादायक  कहानी -  मृत्यु पत्र और सीख – Motivational Hindi Story - vb thoughts image
            मां - maa -हिंदी प्रेरणादायक  कहानी -  मृत्यु पत्र और सीख – Motivational Hindi Story - vb thoughts image 

            जब एक रोटी के चार टुकड़े हों... 
            और खाने वाले पांच हों... 
            तब मुझे भूख नहीं है... 
            ऐसा कहने वाला कौन है...
                  सिर्फ "माँ"

            Good Thoughts - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार - vb good thoughts images 


             जब लोग आपकी नकल करने लगें तो... 
            समझ लेना चाहिए कि..... 
            आप जीवन में सफल हो रहे हैं.


             मत फेंक पानी में पत्थर... 
            उसे भी कोई पीता है...
            मत रहा करो यु उदास जिंदगी में... 
                  तुम्हें देखकर भी कोई जीता है...!


            जब तक जिंदगी पटरी पर चलती है...
            तब तक सोचते हैं कि हम कुशल चालक हैं.
            लेकिन जब जिंदगी की गाडी पटरी से उतरती है...
            तब सच सामने आता है कि...
            जिंदगी तो कोई और ही चला रहा है.
            इसलिए भगवान को कभी ना भूलें.








            Comments

            Popular posts from this blog

            Best Birthday Wishes || मुलीला वाढदिवसाच्या शुभेच्छा || Birthday Wishes For Daughter In Marathi

            खरी सेल्फी...! - good thoughts in marathi - marathi suvichar - सुविचार मराठी

            Good Thoughts In Marathi - आयुष्य खुप सुंदर आहे - सुंदरतेने जगा - Marathi Suvichar